unit of HUMAN RESOURCE AND TECHNOLOGY DEVELOPMENT EDUCATIONAL INSTITUTIONS,Reg No-UDYAM-BR-22-0002347Regd. under Ministry of Micro, small & Medium Enterprises. 

(Official website)

ONLINE ADMISSION FORM FOR OFLINE COURSES OR LIVE CLASSES

This image has an empty alt attribute; its file name is new-icon-gif-2.gif

आप हमारे कांटेक्ट नं- +917488839077 पर कॉल करके या व्हाट्स अप्प करके भी ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन कोर्स में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं या नीचे दिए गये रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरकर स्वयं भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं | यदि आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने में कोई समस्या आ रही हो तो भी इस नं पर संपर्क करें |(नोट- कृपया प्रातः 10:00 AM से सांय 05:00 PM के बीच ही कॉल करें )

  1. A. TERMS AND CONDITIONS:-
    1. Admission finally be accepted only after thorough verification of all the documents submitted by the candidate/parents.
    2. Even after verification if any documents furnished found not proper admission will be rejectd and no refund will be made.
    3. Notwithstanding student/parents are advised to read carefully all the instruction rules and regulations as well conditions  privacy policy.  .
    4. Any submission of wrong documents will be subject to legal action. All legal jurisdiction will be limited to Munger Court Only.
    5. किसी भी शुल्क अथवा नियम में कभी भी परिवर्तन या संशोधन का अधिकार स्वर्णलता प्रशिक्षण केंद्र अपने पास सुरक्षित रखता है |
    6. सभी कोर्स वर्तमान में केवल महिलाओं के लिए है |
    7. विद्यार्थी  एक सत्र में एक बार में अधिकतम  3 कोर्स ही कर सकते हैं |
    8. कृपया गूगल प्ले स्टोर पर टाइप करे Swarnlata Prashikshan Kendra एवं  प्रशिक्षण केंद का मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कर लॉग इन कर लें | 

  1. B. नियम व् शर्तें ऑनलाइन कोर्स के लिए  :-
    1. ऑनलाइन कोर्स 1 माह, 2 माह, 3 माह, 6 माह, 9 माह,11 माह,12 माह, तक का विषयवार है |                                 
    2. नामांकन लेने से पहले विषय सूचि में कोर्स की अवधि देख लें |
    3. ऑनलाइन सभी कोर्स में समय-समय पर प्रशिक्षण केंद्र में कांटेक्ट क्लास की सुविधा दी जाएगी परन्तु उपस्थित विद्यार्थिओं की कम से कम संख्या 5 होनी चाहिए अन्यथाविद्यार्थिओं की कम से कम संख्या 5 ना होने अथवाकिसी अन्य विषम परिस्थिति में विद्यार्थी  को ऑनलाइन ही कोर्स करना बाध्यकारी होगा |
    4. ऑनलाइन कोर्स में नामांकन हो जाने के पश्चात HR&TDO,Munger के दिशानिर्देश के आधार पर ऑनलाइन कोर्स के विषय से सम्बंधित दिशानिर्देश विद्यार्थी के ईमेल पर भेज दी जाएगी तथा विद्यार्थी द्वारा समय पर सत्रीय कार्य को अपने हैण्ड राइटिंग मेंइंस्टिट्यूट के वेबसाइट पर मोबाइल एप्लीकेशन या लैपटॉप -कंप्यूटर के द्वारा अपलोड करना होगा |
    5. कोर्स के अंत में दक्षता परीक्षा ली जाएगी जो की विडियो कॉल/ऑनलाइन के माध्यम सेहोगी तथा परीक्षा की सूचना लगभग 15 दिन पहले संस्था के वेबसाइट परदे दी जायेगी |इसके लिए इंस्टिट्यूट का वेबसाइट समय-समय पर देखते रहें |
    6. विद्यार्थी  द्वारा ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म मोबाइल,लैपटॉप,या टेबलेट द्वारा भर दिए जाने के पश्चात आखिर में विषयानुसार स्वर्णलता प्रशिक्षण केंद्र के ऑफिसियल वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन के ऑनलाइन पेमेंट आप्शन में जाकरऑनलाइन पेमेंट करना अनिवार्य होगा तभी ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म स्वीकार किया जाएगा अन्यथा पंजीयन शुल्क जमा ना करने की परिस्थिति में विद्यार्थी  द्वारा भरा गया पंजीयन फॉर्म इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल द्वारा 24 घंटे में स्वतः रद्द कर दिया जाएगा |
    7. ऑनलाइन कोर्स में विद्यार्थी को कोर्स के अनुसार कोर्स की पंजीयन राशि (तालिका अनुसार) तथा जिन कोर्स में मासिक फीस देय हो वेबसाइट  या  मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से  ऑनलाइन अथवा स्वयं  विद्यार्थी को स्वर्णलता प्रशिक्षण केंद्र के कैम्पस स्थित ऑफिस में आकर जमा करना अनिवार्य  है|
    8. कोर्स के अंतिम चरण में कोर्स की परीक्षा शुल्क 50/- वेबसाइट  या  मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से  ऑनलाइन  अथवा स्वयं  विद्यार्थी को स्वर्णलता प्रशिक्षण केन्द्द्र के कैम्पस स्थित ऑफिस में आकरजमा करना अनिवार्य  है | अन्य किसी भी प्रकार का शुल्क विद्यार्थी  से नहीं लिया जाएगा |
    9. पंजीयन शुल्क,मासिक शुल्क तथा परीक्षा शुल्क नॉन रिफंडेबल है | 
    10. ऑनलाइन कोर्स का प्रमाणपत्र विद्यार्थी  द्वारा ऑनलाइन जाँच/दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद ही जारी किया जाएगा तथा यदि विद्यार्थी  द्वारा केवल ऑनलाइन के माध्यम से कोर्स पूरा किया जाता है तो कोर्स में प्रमाणपत्र केवल ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स के रूप में ही  दिया जाएगा |
    11. ऑनलाइन कोर्स के विद्यार्थी  को इंस्टिट्यूट के मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा लाइव विडियो क्लास के सुविधा दी जाएगी|

  1.   C. नियम व् शर्तें ऑफलाइन कोर्स के लिए स्वर्णलता प्रशिक्षण केंद्र के कैम्पस में :-
    1. ऑफलाइन कोर्स 1 माह, 2 माह, 3 माह, 6 माह, 9 माह,11 माह,12 माह, तक का विषयवार है |                                 
    2. नामांकन लेने से पहले विषय सूचि में कोर्स की अवधि देख लें |
    3. ऑफलाइन सभी कोर्स में समय-समय पर प्रशिक्षण केंद्र में क्लास की सुविधा दी जाएगी परन्तु उपस्थित विद्यार्थीयों  की कम से कम संख्या 10 होनी चाहिए अन्यथाविद्यार्थीयों  की कम से कम संख्या 10 ना होने अथवाकिसी अन्य विषम परिस्थिति में विद्यार्थी को ऑनलाइन ही कोर्स करना बाध्यकारी होगा |
    4. ऑफलाइन कोर्स में नामांकन हो जाने के पश्चात HR&TDO,Munger के दिशानिर्देश के आधार पर ऑफलाइन  कोर्स के विषय से सम्बंधित दिशानिर्देश विद्यार्थी के ईमेल पर भेज दी जाएगी तथा विद्यार्थी द्वारा समय पर सत्रीय कार्य को अपने हैण्ड राइटिंग मेंइंस्टिट्यूट के वेबसाइट पर मोबाइल एप्लीकेशन या लैपटॉप -कंप्यूटर के द्वारा अपलोड करना होगा  या  स्वयं विद्यार्थी को स्वर्णलता प्रशिक्षण केन्द्द्र के कैम्पस स्थित ऑफिस में आकर समय-समय पर जमा करना अनिवार्य होगा ||
    5. कोर्स के अंत में दक्षता परीक्षा ली जाएगी जो की स्वर्णलता प्रशिक्षण केन्द्द्र के कैम्पस में होगी तथा परीक्षा की सूचना लगभग 15 दिन पहले संस्था के वेबसाइट पर दे दी जायेगी |इसके लिए इंस्टिट्यूट का वेबसाइट समय-समय पर देखते रहें |
    6. विद्यार्थी द्वारा ऑफलाइन  (विशेष परिस्थितियों में ऑनलाइन) कोर्स का चयन करने पर विद्यार्थी को सम्पूर्ण कोर्स इंस्टिट्यूट के कैम्पस में करना अनिवार्य होगा तथा जाँच परीक्षा/दक्षता परीक्षा जो की स्वर्णलता प्रशिक्षण केन्द्द्र  के कैम्पस में ली जायेगी  (विशेष परिस्थितियों में ऑनलाइन)  के उपरांत विद्यार्थी द्वारा उत्तीर्ण हो जाने पर प्रमाणपत्र प्रशिक्षण प्रमाणपत्र के रूप में जारी किया जाएगा |
    7. ऑफलाइन कोर्स में पंजीयन निश्चित होने के बाद विद्यार्थी को स्वर्णलता प्रशिक्षण केंद्र के ऑफिसियल वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन के ऑनलाइन पेमेंट आप्शन में जाकरया  स्वयं  विद्यार्थी को स्वर्णलता प्रशिक्षण केन्द्द्र के कैम्पस स्थित ऑफिस में आकर  पंजीयन राशि 3 दिनों के अन्दर  जमा करना अनिवार्य होगा अन्यथा नामांकन इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल द्वारा स्वतः रद्द कर दिया जाएगा |
    8. ऑफलाइन कोर्स में विद्यार्थी को कोर्स के अनुसार कोर्स की पंजीयन राशि (तालिका अनुसार) तथा जिन कोर्स में मासिक फीस देय हो वेबसाइट  या  मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से  ऑनलाइन अथवा स्वयं  विद्यार्थी को स्वर्णलता प्रशिक्षण केंद्र के कैम्पस स्थित ऑफिस में आकर जमा करना अनिवार्य  है |
    9. कोर्स के अंतिम चरण में कोर्स की परीक्षा शुल्क 50/- वेबसाइट  या  मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से  ऑनलाइन  अथवा स्वयं  विद्यार्थी को स्वर्णलता प्रशिक्षण केन्द्द्र के कैम्पस स्थित ऑफिस में आकरजमा करना अनिवार्य  है | अन्य किसी भी प्रकार का शुल्क विद्यार्थी  से नहीं लिया जाएगा |
    10. पंजीयन शुल्क,मासिक शुल्क तथा परीक्षा शुल्क नॉन रिफंडेबल है | 
    11. कोर्स के अंतिम चरण में कोर्स की परीक्षा शुल्क जमा नहीं किये जाने पर किसी भी परिस्थिति में ऑफलाइन (विशेष परिस्थितियों में ऑनलाइन में भी किसी भी परिस्थिति में अनुमति नहीं होगी ) तथा दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति किसी भी परिस्थिति में नहीं प्रदान की जायेगी |